• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: अबू धाबी (वार्ता) , मंगलवार, 26 फ़रवरी 2008 (16:10 IST)

पाक-इंडीज अबू धाबी में खेलेंगे वनडे

पाकिस्तान वेस्टइंडीज क्रिकेट
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज इस साल नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात के तटीय शहर अबू धाबी में तीन वनडे क्रिकेट मैचों की सिरीज खेलेंगे।

अबू धाबी क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी दिलावर मनी ने कहा कि इस सिरीज के आयोजन को सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। हालाँकि उन्होंने बताया कि यह सिरीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमने आईसीसी के भावी दौरा कार्यक्रम पर नजर दौड़ाने के बाद इसे अलग से आयोजित करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में यहाँ पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कुछ मैचों का आयोजन भी करना चाहते हैं।