• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: चेन्नई (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (23:21 IST)

पठान-श्रीसंत से मिलने का सपना साकार

पठान-श्रीसंत से मिलने का सपना साकार -
मध्यप्रदेश से यहाँ आए युवा क्रिकेटरों के लिए कल का दिन सपने के साकार होने जैसा था, जब उन्होंने एमआरएफ पेस फाउंडेशन में तेज गेंदबाजों एस. श्रीसंत और इरफान पठान को गेंदबाजी करते देखा।

मध्यप्रदेश सरकार और राज्य क्रिकेट संघ ने पन्द्रह साल से कम उम्र के लड़के और लड़कियों को क्रिकेट की बारीकियाँ सीखने के लिए एमआरएफ फाउंडेशन भेजा है।

दल के मैनेजर वेंकटरमन ने बताया कि इन लड़के और लड़कियों का चयन राज्य के युवा मामलों के विभाग द्वारा शुरू किए गए प्रतिभा खोज कार्यक्रम के जरिए किया गया है।

उन्होंने बताया कि चयन और पारदर्शी और सही बनाने के लिए चयन समिति में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जेपी यादव को मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतिभाओं की खोज में समिति ने राज्य के दूर दराज के क्षेत्रों का दौरा किया और जिला स्तर के मैच कराए।

यहाँ आए क्रिकेटरों में से एक अंकित वोहरा ने कहा कि इस कार्यक्रम से मुझे काफी फायदा हुआ है और मेरी गेंदबाजी में सुधार हुआ है। साथ ही मुझे विशेषज्ञों से प्रशिक्षण हासिल करने का मौका भी मिला है।