धोनी हो सकते हैं टेस्ट टीम के कप्तान
भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे महेन्द्रसिंह धोनी को एक दिवसीय टीम की कमान सौपने के बाद गुरुवार को चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें टेस्ट टीम की भी कप्तानी सौंपे जाने की पूरी संभावना है।सचिन तेंडुलकर ने टेस्ट टीम की कप्तानी की पेशकश ठुकराकर किसी युवा खिलाड़ी को कमान सौंपने का सुझाव दिया था। टीम की कप्तानी की औपचारिक घोषणा से दो दिन पहले ही धोनी के नाम पर एकमत नजर आ रहे हैं।तेंडुलकर के दौड़ से बाहर होने के बाद 26 वर्षीय धोनी इस पद के प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं। द्रविड़ ने इंग्लैंड के सफल दौरे के बाद इस्तीफा दे दिया था। टेस्ट कप्तान के अलावा चयनकर्ता पाकिस्तान के बाकी बचे तीन एकदिवसीय मैचों के लिए द्रविड़ की टीम में वापसी पर भी चर्चा करेंगे। द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब फार्म के कारण हटा दिया गया था।द्रविड़ को बाहर करने की पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी आलोचना की थी तथा संदीप पाटिल ने तो इस मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार से हस्तक्षेप करने की माँग तक कर दी थी। इस पूर्व कप्तान ने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया लेकिन चयनकर्ता उन्हें अब भी बाहर रख सकते हैं क्योंकि युवा बल्लेबाज गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।