भारतीय एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी यहाँ टेस्ट टीम की कमान दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को सौंपने से जुड़े सवालों का जवाब देने से बचते दिखाई दिए।
पाकिस्तान पर 46 रन की जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब धोनी से पूछा गया कि कुंबले को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया हैं और क्या उन्हें भी टेस्ट टीम की कप्तानी की पेशकश की गई थी?
इस सवाल का जवाब देने से बचते हुए उन्होंने कहा कि आप मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला के बारे में सवाल कर सकते हैं, टेस्ट श्रृंखला के बारे में मैं कोई जवाब नहीं दूँगा।
आज मैच में भारत के खराब क्षेत्ररक्षण के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा हमारे क्षेत्ररक्षण में कुछ खामियाँ हैं और इसमें सुधार की जरूरत है। धोनी ने मैच में शतक जामाने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट की भी तारीफ की।