• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. धोनी चोटिल, सहवाग संभालेंगे कमान
Written By भाषा
Last Modified: चटगाँव , शनिवार, 16 जनवरी 2010 (20:49 IST)

धोनी चोटिल, सहवाग संभालेंगे कमान

महेन्द्रसिंह धोनी
आईसीसी रैंकिंग की शीर्ष टेस्ट टीम भारत रविवार को यहाँ बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने करिश्माई कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के बिना उतरेगी, जो पीठ में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं।

पीठ में ऐंठन के कारण बेहतरीन फार्म में चल रहे धोनी को मैच से बाहर बैठना पड़ेगा, जबकि उनकी अनुपस्थिति में वीरेंद्र सहवाग टीम की कमान संभालेंगे।

तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम में धोनी की जगह लेंगे, जबकि टीम इंडिया दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीतकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना चोटी का स्थान बचाने उतरेगी।

सहवाग मेजबान टीम को अधिक मजबूत नहीं मानते और उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ‘साधारण टेस्ट टीम’ है जो भारतीयों को हैरान नहीं कर सकती।

भारत को इस साल ज्यादा टेस्ट नहीं खेलने हैं और अन्य टीमें जैसे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड रैंकिंग में उससे अधिक पीछे नहीं हैं, इसलिए मेहमान टीम को बांग्लादेश श्रृंखला से बेहतर परिणाम हासिल करने होंगे।

टीम इंडिया अगर बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ले तो विश्व रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रख सकती है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम के पास टीम इंडिया को पछाड़ने का कोई मौका नहीं बचेगा।

हाल में समाप्त हुई एक दिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में श्रीलंका के हाथों खिताब गँवाने से हालाँकि टीम के कुछ खिलाड़ियों का मनोबल थोड़ा गिरा हुआ होगा, लेकिन उन्हें इस निराशा को समाप्त कर मौजूदा मुकाबले पर ध्यान लगाना होगा।

भारतीय टीम 50 ओवर के प्रारूप में खराब शुरुआत को भुलाकर टेस्ट क्रिकेट में शानदार आगाज करना चाहेगी। टीम का संयोजन भी बदल गया है क्योंकि इसमें अनुभवी सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण समेत छह खिलाड़ी जुड़ गए हैं।

इतिहास भी भारत के पक्ष में है क्योंकि बांग्लादेश ने दोनों टीमों के बीच हुए पाँच टेस्ट में से एक भी मैच अपने नाम नहीं किया है। दोनों टीमों के बीच पिछला मैच बारिश के कारण इसी मैदान पर ड्रॉ समाप्त हुआ था। भारत ने तीन मैचों में पारी से जीत दर्ज की थी, जबकि चौथा मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम किया था।

भारतीय क्रिकेट के कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के लिए अगले महीने घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले टेस्ट प्रारूप में ढलने के लिए यह बेहतरीन मंच होगा।

विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ दो पारियों में सिर्फ 23 रन बनाए हैं और श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने 293 रन की पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी के लिए यहाँ बड़ी पारी खेलकर अच्छी फार्म बरकरार रखने का शानदार मौका होगा। सहवाग गैर अनुभवी गेंदबाजों की चुनौती आसानी से ध्वस्त कर सकते हैं, लेकिन अगर भारत पहले बल्लेबाजी के लिए उतरता है तो इस बल्लेबाज को पहले घंटे सतर्कता से खेलना होगा क्योंकि जोहुर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में कुछ नमी मौजूद होगी ।

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 2009 में शानदार प्रदर्शन के बाद इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत बेहतरीन प्रदर्शन से करना चाहेंगे, जबकि मई 2007 में इसी स्थान पर ड्रॉ हुए मैच में शतक जमाने वाले तेंडुलकर 13000 रन की उपलब्धि को हासिल करने से केवल 30 रन दूर हैं।

लक्ष्मण का भी बांग्लादेश के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है, उन्होंने 2007 में बांग्लादेश के अपने पहले दौरे में दो पारियों में केवल 41 रन बनाए थे। लेकिन इस स्टायलिश बल्लेबाज की निगाहें टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाला पाँचवाँ भारतीय बनने पर होंगी क्योंकि वह इससे केवल 83 रन दूर हैं।

बांग्लादेश की टीम हालाँकि पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज की कमजोर टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीत चुकी है और वह टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए आत्मविश्वास से भरी होगी। कप्तान साकिब अल हसन पहले ही कह चुके हैं कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए उनकी टीम श्रृंखला ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी। मैच भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे शुरू होगा।

टीमें इस प्रकार हैं-
भारत- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराजसिंह, हरभजनसिंह, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, अमित मिश्रा, एस. श्रीसंत, सुदीप त्यागी, मुरली विजय, दिनेश कार्तिक और ईशांत शर्मा।

बांग्लादेश- साकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकर रहीम, तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद अशरफुल, रोकिबुल हसन, महमूदुल्लाह, शहरयार नफीस, शहादत हुसैन, रूबेल हुसैन, इनामुल हक (जूनियर), महबूबुल आलम, शफियुल इस्लाम। (भाषा)