Last Modified: जोहान्सबर्ग ,
मंगलवार, 26 जनवरी 2010 (18:47 IST)
द.अफ्रीका के कोच बन सकते हैं कोरी
मिकी ऑर्थर के इस्तीफे के बाद पूर्व तेज गेंदबाज कोरी वान जाइल को अगले महीने होने वाले भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका को कार्यवाहक कोच बनाया जा सकता है।
ऑर्थर ने कथित तौर पर कप्तान ग्रीम स्मिथ के साथ मतभेद के बाद अपना पद छोड़ दिया था।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और वान जाइल ने अभी इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है लेकिन अफ्रीकान्स दैनिक ‘बील्ड’ ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि यह पूर्व तेज गेंदबाज शनिवार को टीम के साथ भारत रवाना होगा।
सीएसए ने पिछले साल वान जाइल को प्रीटोरिया के सेंटर आफ एक्सीलेंस का परफार्मेन्स मैनेजर नियुक्त किया था।
इस तरह की भी रिपोर्ट हैं कि ऑर्थर के सहयोगी विनसेंट बार्नेस को भी बर्खास्त कर दिया गया है और माइक प्राक्टर के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय चयन समिति का भविष्य भी अनिश्चित है क्योंकि सीएसए इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रही टेस्ट श्रृंखला में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहा है।
इस श्रृंखला के दौरान स्मिथ और ऑर्थर के बीच शाब्दिक जंग भी देखने को मिली थी। ऑर्थर की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने 40 से भी अधिक साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर पहली जीत दर्ज की थी। उनके मार्गदर्शन में दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल घरेलू श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
दक्षिण अफ्रीका हालाँकि इसके बाद रिटर्न सिरीज में ऑस्ट्रेलिया से हार गया जबकि टी-20 विश्व चैम्पियनशिप और चैम्पियन्स ट्रॉफी में भी टीम विफल रही। अखबार ने यह भी कहा है कि ऑर्थर कल सीएसए के मुख्य कार्यकारी गेराल्ड मजोला से मिले और दोनों के बीच समझौता पैकेज पर सहमति बन गई।
ऑर्थर पिछले साल इंग्लैंड का कोच बनने की आठ लाख रैंड की पेशकश ठुकराई थी। समाचार पत्र के मुताबिक ऑर्थर आज या कल अपने घरेलू शहर ईस्ट लंदन में मीडिया कांफ्रेंस कर सकते हैं।
इस बीच अटकलें हैं कि कोच के पद के लिए जाइल के अलावा पूर्व कप्तान कैपलर वैसल्स और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेरेमी स्नाइप्स के नाम की छँटनी की गई है। (भाषा)