शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कराची (वार्ता) , बुधवार, 31 अक्टूबर 2007 (17:31 IST)

दौरे से पहले यूसुफ की चोट का स्कैन

दौरे से पहले यूसुफ की चोट का स्कैन -
पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के चोटिल घुटने का टीम के भारत रवाना होने से पहले एमआरआई स्कैन किया जाएगा।

टीम के मैनेजर तलत अली ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सिरीज में यूसुफ ने घुटने में गेंद लगने के बाद दर्द की शिकायत की थी।

उन्होंने कहा कि हम कोई खतरा नहीं उठाना चाहते और भारत रवाना होने से पहले यूसुफ के चोटिल घुटने का स्कैन किया जाएगा। उम्मीद है कि चोट गंभीर नहीं होगी।