मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

दो पूर्व चैंपियनों में होगी श्रेष्ठता की जंग

आईपीएल4 राजस्थान रॉयल्स डेक्कन चार्जर्स
WD
आईपीएल के दो पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और डेक्कन चार्जर्स टूर्नामेंट के चौथे संस्करण में शनिवार को जब यहाँ उप्पल स्थित राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलने उतरेंगी तो उनका मकसद धमाकेदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना होगा।

रायल्स ने अपने करिश्माई कप्तान शेन वार्न की कप्तानी में सबको चौंकाते हुए 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीता था जबकि चार्जर्स ने ऑस्ट्रेलिया के ही एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में 2009 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में खिताब अपने नाम किया था।

वार्न को लगातार चौथे सत्र के लिए रायल्स का कप्तान बरकरार रखा गया है जबकि चार्जर्स को चार्ज करने का काम इस बार श्रीलंका के कुमार संगकारा को सौंपा गया है। संगकारा ने पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभाली थी लेकिन वह अधिक कामयाब नहीं हो पाए थे।

वार्न को जहाँ बेहद चतुर कप्तान माना जाता है वहीं संगकारा को भी कमतर नहीं आँका जा सकता है। आखिर उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने हाल में संपन्न विश्वकमेफाइनल तक का सफर तय किया था। कुल मिलाकर इसे वार्न और संगकारा के बीच श्रेष्ठता की जंग माना जा सकता है। (वार्ता)