दूसरी पारी में भारत की ठोस शुरुआत
बांग्लादेश की पारी 242 रनों पर समाप्त
भारत और बांग्लादेश के बीच यहाँ खेले जा रहे श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 242 रनों पर समाप्त हुई। भारत ने अपनी पहली पारी में 243 रन बनाए थे, लिहाजा उसे पहली पारी में 1 रन की बढ़त प्राप्त हुई। बांग्लादेश के लिए मेहमुदुल्लाह ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल 12 ओवर पहले ही समाप्त घोषित कर दिया गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 122 रन बना लिए हैं। गंभीर 47 और अमित मिश्रा 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं।भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दी। सहवाग 45 रन बनाने के बाद सकीब अल हसन की गेंद पर रकीबुल हसन द्वारा लपके गए।आज तीसरे दिन का खेल 90 मिनट के विलंब के बाद शुरू हुआ, लेकिन खेल शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की हालत पतली कर दी। खेल शुरू होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। बांग्लादेश ने कल के स्कोर 59/3 से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद अशरफुल को ईशांत शर्मा ने 2 रनों के निजी योग पर स्लिप में कैच करवाया दिया। इसके बाद जहीर खान ने सकीबुल हसन (17) को आउट करके बांग्लादेश के संकट को गहरा दिया।इसके बाद श्रीसंथ ने भी मैच में अपना पहले विकेट लेते हुए रकीबुल हसन को पैवेलियन लौटाया। रकीबुल हसन ने 17 रन बनाए और उन्हें विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के कैच किया।इसके बाद मेहमुदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम ने बांगला्देश को संकट से निकाला। दोनों बल्लेबाजों ने विकेट गिरने के सिलसिले को रोका और मजबूत साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 108 रनों की कीमती साझेदारी निभाकर टीम को संकट से निकाला। इस साझेदारी को अमित मिश्रा ने तोड़ा। मिश्रा ने मुश्फिकुर रहीम को 44 रनों के निजी योग पर वीरेंद्र सहवाग के हाथों में कैच करवाया। दूसरे छोर पर मेहमुदुल्लाह ने शानदार अर्धशतक लगाया। मिश्रा ने शहादत हुसैन को आउट करके बांग्लादेश को आठवाँ झटका दिया। चायकाल के फौरन बाद मेहमुदुल्लाह 69 रन बनाकर श्रीसंथ का शिकार बने। श्रीसंथ ने उन्हें विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों कैच करवाया। इसके अगले ही ओवर में मिश्रा ने शफीउल इस्लाम को आउट करके बांग्लादेश की पारी को 242 रनों पर समेट दिया। भारत की तरफ से जहीर खान और अमित मिश्रा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि श्रीसंथ और ईशांत शर्मा ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। (वेबदुनिया न्यूज) भारत-बांग्लादेश टेस्ट का लाइव स्कोरकार्ड