Last Modified: पर्थ ,
मंगलवार, 22 जनवरी 2008 (14:41 IST)
दुविधा में फँसे रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग पर्थ टेस्ट में शिकस्त के बाद एडिलेड में होने वाले चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में युवा तेज गेंदबाज शान टैट को एकादश में बरकरार रखने के मसले पर दुविधा में पड़ गए हैं।
दरअसल पर्थ टेस्ट में तूफानी गेंदबाज टैट की नाकामी ने पोंटिंग के माथे पर चिंता की लकीरें पैदा कर दी हैं। पर्थ की तेज पिच पर टैट के काफी सफल रहने का दावा किया जा रहा था लेकिन वे तो यहाँ पर एक भी विकेट नहीं ले सके।
इसके अलावा पोंटिंग इस बात को लेकर भी पसोपेश में हैं कि एडिलेड के विकेट के मिजाज को देखते हुए वहाँ पर स्पिनर को एकादश में जगह दी जाए अथवा नहीं। पोंटिंग ने कहा कि हालाँकि चार-पाँच साल पहले एडिलेड का विकेट नए सिरे से तैयार किए जाने के बाद यह स्पिनरों को उतनी मदद नहीं देता है।
लेकिन इसके साथ ही यह भी ध्यान में रखने वाली बात है कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया अपने इस घरेलू पिच पर दो स्पिनरों के साथ खेलने उतरता है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि पर्थ के वाका मैदान की पिच का मिजाज भाँपने में उनसे गलती हो गई थी लेकिन एडिलेड में ऐसा नहीं होगा। हालाँकि वाका की पिच बुरी नहीं थी लेकिन वैसी नहीं थी जैसा कि हमने सोचा था। उम्मीद करते हैं कि एडिलेड की पिच के बारे में हमारा आकलन सही होगा।
उन्होंने कहा कि एडिलेड की विकेट के स्वभाव के बारे में पहले से अनुमान लगाया जा सकता है। पहले कुछ दिन तो यह बल्लेबाजी के मुफीद रहेगी जबकि अंतिम एक-दो दिन में इस पर गेंद की उछाल असमतल रहेगी। हालाँकि मेरा मानना है कि टैट रिवर्स स्विंग करा सकने की अपनी काबिलियत के कारण एडिलेड में भी उपयोगी साबित हो सकते हैं।