• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कुआलालम्पुर (भाषा) , रविवार, 17 फ़रवरी 2008 (19:04 IST)

दिग्गज टीमों की आसान जीत

अंडर-19 विश्व कप पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड
मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में आज आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

पाकिस्तान ने मेजबान मलेशिया को आठ विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 149 रन से और इंग्लैंड ने आयरलैंड को दस विकेट से हराया।

लगातार तीसरी बार खिताब जीतने की कवायद में लगे पाकिस्तान की जीत के नायक दाएँ हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज आदिल रजा रहे, जिन्होंने विश्व कप अंडर-19 में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 29 रन पर छह विकेट लिए, जिससे मलेशिया की टीम केवल 24.4 ओवर में 75 रन पर ढेर हो गई।

मलेशिया की तरफ से केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुँचे जिनमें निक अजरिल अफरिन ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से रजा के अलावा मोहम्मद आमेर ने 11 रन देकर तीन विकेट लिए। पाकिस्तान ने केवल 9.3 ओवर में दो विकेट पर 76 रन बनाकर जीत दर्ज की। अहमद शहजाद 27 और उमर अमीन 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

उधर पेनांग स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल हिल ने टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जमाया। उन्होंने केवल 73 गेंद पर सात चौके और 11 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप सी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 312 रन बनाए।

नामीबिया की टीम ग्रुप 'सी' के इस मैच में इसके जवाब में 31 ओवर में 163 रन पर लुढ़क गई। ऑस्ट्रेलियाई पारी में 40 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ ने 41 रन देकर चार विकेट लिये जबकि नामीबिया की तरफ से कप्तान डेविड बोथा ने 56 ओर लुई वान डर वेस्टहुइजेन ने 48 रन का योगदान दिया।

नामीबिया के लिए सकारात्मक पहलू यह रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को आउट करने में सफल रहा। उसकी तरफ से ए वान रूई और एचएन फ्रांस ने तीन-तीन विकेट लिए।

उधर बेयमास ओवल में ग्रुप 'डी' के मैच में इंग्लैंड को अपने पड़ोसी आयरलैंड को दस विकेट से रौंदने में कोई दिक्कत नहीं हुई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और आयरलैंड को 109 रन पर समेट दिया। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर डोरथी ने 34 रन बनए जबकि इंग्लैंड के लिये स्टीवन पिन और जेम्स हैरिस ने तीन तीन विकेट लिए।

इंग्लैंड ने केवल 15.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 110 रन बनाकर जीत दर्ज की। जेम्स टेलर 52 और बिली गोल्डमैन 38 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों ने सात-सात चौके लगाए।