Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
शनिवार, 31 अक्टूबर 2009 (17:05 IST)
दस साल बाद ओपनर बने पोंटिंग
FILE
कोटला की पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई खेमे में पारी का आगाज करने को लेकर उठी चिंता को कप्तान रिकी पोंटिंग ने खुद ही नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े होकर दूर कर दिया।
पोंटिंग का यह 327वाँ एकदिवसीय मैच है लेकिन सलामी बल्लेबाज बनना उनको कभी रास नहीं आया और यही वजह है कि उनके लंबे करियर में यह दूसरा अवसर है जब वह पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे।
इससे पहले उन्होंने दस साल पहले 24 अक्टूबर 1999 को जिम्बॉब्वे के खिलाफ हरारे में पारी का आगाज किया था तथा नाबाद 87 रन बनाकर अपनी टीम को नौ विकेट से जीत दिलाई थी।