• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जोहानसबर्ग , शनिवार, 2 फ़रवरी 2013 (19:42 IST)

दक्षिण अफ्रीका ने पाक को 49 रन पर समेटा

दक्षिण अफ्रीका
FILE
तेज गेंदबाज डेल स्टेन की आठ रन में छह विकेट की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने यहां पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 49 रन पर समेट दिया।

स्टेन के यह छह विकेट टेस्ट मैचों के इतिहास में तीसरा सबसे शानदार प्रदर्शन है जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 204 रन की बढ़त बनाने में सफल रही। दिन के पहले दो ओवर में पाकिस्तान के तीन विकेट हासिल करने वाले स्टेन ने अंतिम तीन विकेट एक भी रन दिए बिना हासिल किए।

वेस्टइंडीज के जर्मेन लासन ने 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन रन देकर छह विकेट हासिल किए थे जो टेस्ट क्रिकेट में पिछले 89 साल में सबसे कम रन देकर छह विकेट प्राप्त कर सके हैं। स्टेन के अलावा वर्नोन फिलैंडर और जॉक कैलिस ने दो-दो विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने फॉलोआन देने के बजाय दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया।

पाकिस्तान ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 253 रन पर समेटकर संकेत दिया था कि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम को चुनौती देगी लेकिन टीम ने शनिवार पहले सत्र में 40 रन के अंदर सात विकेट खो दिए थे। अजहर अली 13 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। पाकिस्तान का यह टेस्ट मैचों की पारी में न्यूनतम स्कोर भी है, इससे पहले टीम 11 अक्‍टूबर, 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में 53 रन पर सिमट गई थी। (भाषा)