शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: फातुल्ला , मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014 (23:28 IST)

तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए जयवर्धने

तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए जयवर्धने -
FILE
फातुल्ला। श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज माहेला जयवर्धने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम पर सर्वाधिक 664 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।

जयवर्धने ने आज पाकिस्तान के खिलाफ अपना 600वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। उन्होंने अब तक 24000 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें 50 शतक भी शामिल हैं। श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने अब तक 143 टेस्ट मैच, 408 एकदिवसीय मैच और 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

तेंदुलकर और जयवर्धने के बाद सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), कुमार संगकारा (537), जैक कैलिस (516) और राहुल द्रविड़ (509 मैच) शामिल हैं। (भाषा)