• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. तेंडुलकर चैलेंजर सिरीज से हटे
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , मंगलवार, 6 अक्टूबर 2009 (22:11 IST)

तेंडुलकर चैलेंजर सिरीज से हटे

Sachin Tendulkar | तेंडुलकर चैलेंजर सिरीज से हटे
स्टार बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर आठ से 11 अक्टूबर तक नागपुर में होने वाली एनकेपी साल्वे चैलेंजर सिरीज से हट गए हैं।

क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि तेंडुलकर चैलेंजर सिरीज में भाग नहीं लेंगे। तेंडुलकर को इंडिया ब्लू टीम में चुना गया था, जिसकी अगुवाई राष्ट्रीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी करेंगे।

इस बीच घायल युवराजसिंह भी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएँगे और उनके स्थान पर नए कप्तान का फैसला चयनकर्ता करेंगे।

इस 50 ओवरों के मैच वाले टूर्नामेंट की तीसरी टीम इंडिया ग्रीन है, जिसकी कमान सुरेश रैना के हाथों में होगी।