सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

तकनीक से घबराते हैं मुरलीधरन

मुरलीधरन तकनीक
FILE
अपने लगभग डेढ़ दशक के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेने वाले श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को खुद इम्तेहान में बैठने से डर लगता है।

मुरलीधरन को इस वर्ष इंग्लिश काउंटी में खेलने के लिए कम्प्यूटर पर अपने अंग्रेजी ज्ञान की परीक्षा देनी पड़ेगी और उसमें उत्तीर्ण होने के बाद ही उन्हें इंग्लैंड में खेलने की अनुमति मिलेगी।

जून में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट के लिए इंग्लिश काउंटी ग्लूस्टरशायर ने विश्वकप के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके मुरलीधरन को अनुबंधित किया है।

लेकिन मुरलीधरन को परीक्षा और कम्प्यूटर से बहुत डर लगता है। टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मुरलीधरन ने संवाददाताओं से कहा मेरे पास वर्ष 2013 तक ब्रिटेन का विजिटर वीजा है लेकिन वहाँ खेलने के लिए मुझे परीक्षा में बैठना पड़ेगा। मुझे कम्प्यूटर पर लिखना नहीं आता है। साथ ही मुझे परीक्षा से भी डर लगता है।

उन्होंने कहा मैं पिछली बार 1988 में परीक्षा में बैठा था लेकिन उसके बाद क्रिकेट के लिए मुझे स्कूल छोड़ना पड़ा था। मुरलीधरन वर्ष 2004 में आई सुनामी के प्रभावितों के लिए कई चैरिटी कार्यक्रम चला रहे हैं और इसके लिए उन्हें धन की जरूरत है।

मुरलीधरन नकहा 'मुझे 2000 छात्रों को किताबें, यूनिफॉर्म, जूते और अन्य सामग्री खरीदने के लिए हर वर्ष एक लाख डॉलर की जरूरत है। मेरा अब तक का जीवन पूरी तरह क्रिकेट को समर्पित रहा है। अब मैं बेसहारा लोगों की मदद करना चाहता हूँ। (वार्ता)