शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: फतुल्लाह , बुधवार, 26 फ़रवरी 2014 (00:33 IST)

डेथ ओवरों में वैरीएशन से फायदा मिला : मलिंगा

डेथ ओवरों में वैरीएशन से फायदा मिला : मलिंगा -
FILE
फतुल्लाह। डेथ ओवरों में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से पाकिस्तान के निचले क्रम को थर्राने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा कि आखिरी क्षणों में वैरीएशन आजमाने का उन्हें फायदा मिला।

'मैन ऑफ द मैच' मलिंगा ने 14 रन के अंदर पांच विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में मंगलवार को यहां पाकिस्तान को 12 रन से हराया।

इस तेज गेंदबाज ने मैच के बाद कहा, ‘एक समय मैं लय हासिल नहीं कर पा रहा था लेकिन आखिर में पांच विकेट लेकर वास्तव में बहुत खुशी हुई। पिछले दो मैचों और इस मैच के शुरू में मैं अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया लेकिन मैंने अपने वैरीएशन का उपयोग किया और आखिर में हम मैच जीत गए।’

मलिंगा ने कहा, ‘आज ओस ज्यादा नहीं थी और मैंने अपने वैरीएशन, धीमी गेंदों और बाउंसर पर ध्यान केंद्रित किया। मुझे बहुत खुशी है कि आखिर में हम मैच जीतने में सफल रहे।’ श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भी मलिंगा की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘मलिंगा हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है और और पिछले कुछ वषरें से वह अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। जब भी हम दबाव में रहे तब उसने टीम को संकट से बाहर निकाला और आज फिर से उसने ऐसा किया।’

श्रीलंका ने छह विकेट पर 296 रन बनाए और मैथ्यूज ने माना कि उनकी टीम ने 20 रन कम बनाए। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से लाहिरू तिरिमाने और कुमार संगकारा ने हमें शुरुआत दिलाई थी उससे हम 20 रन पीछे रह गए थे।

पाकिस्तान टीम के कप्तान मिसबाह ने कहा, ‘उमर ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। वह साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण थी। एक समय हमारे हाथ में छह विकेट थे और हमें यह मैच जीतना चाहिए था।'

उन्होंने कहा, ‘उसने वास्तव में अच्छी पारी खेली लेकिन खराब शॉट खेलने के कारण हम मैच नहीं जीत पाए। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके उन्हें 296 रन पर रोक दिया था और इस पिच पर यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था।’ (भाषा)