Last Modified: ब्रिजटाउन (वार्ता) ,
शनिवार, 28 जुलाई 2007 (16:55 IST)
ट्वंटी-20 टीम में गंगा और कोलीमोर नहीं
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की अस्थायी तौर पर कमान संभालने वाले बल्लेबाज डेरेन गंगा और तेज गेंदबाज कोरे कोलीमोर को वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका में सितम्बर में होने जा रहे पहले ट्वंटी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुने गए अपने 30 संभावित खिलाडि़यों ने आश्चर्यजनक रूप से शामिल नहीं किया है।
सलामी बल्लेबाज गंगा ने कप्तान रामनरेश के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड में अपनी टेस्ट टीम की अगुवाई की थी। तीन टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला में वेस्ट इंडीज 0-3 से मात खा गया था।
हालाँकि इसके बाद वनडे श्रृंखला वेस्ट इंडीज ने 2-1 से जीत ली थी। ट्वंटी-20 के संभावित खिलाडि़यों में वेस्ट इंडीज ने छह नए खिलाडि़यों को भी जगह दी है।