ट्वंटी-20 का भविष्य सुनहरा-मलिक
पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक का मानना है कि ट्वंटी-20 क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है और इससे दर्शक फिर क्रिकेट स्टेडियमों की ओर लौटेंगे।मलिक ने कहा कि कई लोग इतनी जल्दी ट्वंटी-20 विश्व कप के आयोजन के आईसीसी के फैसले से खुश नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि यह खेल के लिए अच्छा है क्योंकि दर्शकों की रुचि क्रिकेट में बढे़गी।दक्षिण अफ्रीका में सितंबर में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम कराची में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है। छह बरस बाद पहली बार यहाँ राष्ट्रीय शिविर लगाया गया है।चयनकर्ताओं ने शिविर के लिए 28 खिलाड़ियों को चुना है। शिविर के दौरान अभ्यास मैचों का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि खिलाड़ी इस नए प्रारूप में खुद को ढाल सके।मलिक ने कहा कि ट्वंटी-20 क्रिकेट उत्सव की तरह है, लेकिन हम इसे हलके में नहीं ले रहे हैं। मुझे दूसरी टीमों के बारे में नहीं पता, लेकिन हम इसे संजीदगी से ले रहे हैं।मलिक ने कहा कि हम विश्व कप की तैयारी दूसरे किसी टूर्नामेंट की तरह ही कर रहे हैं। टेस्ट हो वनडे या ट्वंटी-20 अपने देश की नुमाइंदगी करना काफी फख्र की बात होती है। हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि ग्रुप चरण में भारत से भी हमारा सामना होना है।उन्होंने कहा कि ट्वंटी-20 क्रिकेट का भविष्य अच्छा है और घरेलू मैचों को भी काफी दर्शक देखने आ रहे हैं। तेज गेंदबाज शोएब अख्तर शिविर में नहीं हैं। मैनेजर तलत अली का कहना है कि वह शुक्रवार को यहाँ पहुँच जाएँगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का सोमवार को डोप टेस्ट भी होगा।मलिक ने कहा कि पाकिस्तान आगामी टूर्नामेंट में अच्छा खेलना चाहते है क्योंकि नए कोच ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ लासन के साथ उसका यह पहला टूर्नामेंट है। उन्होंने कहा कि हम जीत के साथ शुरुआत करना चाहते हैं। इससे दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट और वनडे श्रृंखलाओं के लिए तैयारी पक्की हो जाएगी।