Last Modified: मेलबर्न ,
बुधवार, 27 जनवरी 2010 (15:30 IST)
जॉनसन टीम में, वॉटसन को आराम
FILE
तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के शेष दो एकदिवसयी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए 13 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की जबकि शेन वॉटसन और डग बोलिंगर को आराम दिया गया है।
जॉनसन को पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती तीन वनडे की टीम में आराम दिया गया था, जबकि एडीलेड में तीसरे मैच में पाँच विकेट चटकाने वाले रेयान हैरिस को टीम में बरकरार रखा गया है।
टीम इस प्रकार है-
रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क (उपकप्तान), ब्रैड हैडिन, रेयान हैरिस, नाथन हारिट्ज, जेम्स होप्स, माइकल हसी, मिशेल जॉनसन, शान मार्श, क्लिंट मैके, पीटर सिडल, एडम वोग्स और कैमरून वाइट। (भाषा)