शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नाटिंघम (भाषा) , शुक्रवार, 27 जुलाई 2007 (23:52 IST)

जहीर खान के 150 टेस्ट विकेट

जहीर खान के 150 टेस्ट विकेट -
बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने शुक्रवार यहाँ इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 150वाँ विकेट हासिल किया।

जहीर इस मुकाम तक पहुँचने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज हैं। यह उनका 49वाँ टेस्ट था। वॉन के विकेट से साथ ही जहीर ने सुभाष गुप्ते को भी पीछे छोड़ा, जिन्होंने 149 विकेट लिए हैं।

भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में 150 या उससे अधिक विकेट लेने गेंदबाज इस प्रकार हैं -

अनिल कुंबले (555 विकेट), कपिल देव (434), बिशन सिंह बेदी (266), भगवत चंद्रशेखर (242), हरभजन सिंह (238), जवागल श्रीनाथ (236), ईरापल्ली प्रसन्ना (189), वीनू मांकड़ (162), एस. वेंकटराघवन (156) रवि शास्त्री (151) और जहीर खान (150)।