• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: अजमेर , सोमवार, 25 जनवरी 2010 (12:30 IST)

जयपुर क्रिकेट मैच में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के सचिव संजय दीक्षित ने कहा है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फरवरी में जयपुर में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

दीक्षित ने बताया कि इस बार मैच के लिए निःशुल्क पास जारी नहीं किए जाएँगे ताकि ऐसे अंतरराष्ट्रीय मैचों में टिकट खरीदने वाले दर्शक मैच देखने से वंचित न हो।

उन्होंने कहा कि मैच के दौरान खाने पीने की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम में दर्शकों की संख्या को सीमित रखा जाएगा। (वार्ता)