• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. चेन्नई, दिल्ली सेमीफाइनल की दावेदार
Written By भाषा

चेन्नई, दिल्ली सेमीफाइनल की दावेदार

Chennai, delhi to vie for semi berth | चेन्नई, दिल्ली सेमीफाइनल की दावेदार
WD
कोलकाता नाइटराइडर्स पर नौ विकेट की शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कल यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी इसी लय को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी।

दोनों टीमों के 12.12 अंक हैं, लेकिन चेन्नई का रन रेट बेहतर है और इससे वह अंक तालिका में मुंबई इंडियंस के पीछे है। कल की जीत से उसका सेमीफाइनल में पहुँचना सुनिश्चित हो जाएगा।

WD
प्रदर्शन को देखते हुए दोनों टीमों के भाग्य में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है क्योंकि दोनों टीमों को शानदार जीत के बाद खराब हार का मुँह भी देखना पड़ा है, लेकिन चेन्नई की टीम को कल यहाँ गर्मी और उमस भरी परिस्थितियों में घरेलू हालातों का फायदा मिलेगा। दोनों टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करने की दावेदार हैं, दिल्ली लगातार तीन मैचों में हार से इन हालातों में पहुँची है।

घरेलू मैदान पर निचले स्थान पर काबिज किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों मिली हार से निश्चित रूप से दिल्ली डेयरडेविल्स का मनोबल गिरा होगा और अब टीम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।

पंजाब के खिलाफ मैच में रन आउट से उनकी समस्या बढ़ गयी थी और अब उनकी उम्मीदें बिग हिटर डेविड वॉर्नर, पॉल कोलिंगवुड और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग तथा गौतम गंभीर पर टिकी होंगी। (भाषा)