गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 4 मार्च 2008 (17:46 IST)

चक दे इंडिया : सोमनाथ

चक दे इंडिया : सोमनाथ -
त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला जीतने पर लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा कि 'चक दे इंडिया'

भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को मेजबान देश के घरेलू मैदान पर ही मात देने से काफी खुश नजर आ रहे सोमनाथ ने इसे महान जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि इस श्रृखंला में भारत की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जीत पर अपनी खुशी प्रकट करते हुए चटर्जी ने कहा 'चक दे इंडिया, चक दे पार्लियामेंटेरियन'। यह महान जीत है।

इस श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलिया के रवैये के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हारने वालों के प्रति उदारता होनी चाहिए। चटर्जी ने इसके साथ ही मलेशिया में खेले गए अंडर-19 विश्वकप की विजेता भारत की टीम को भी बधाई दी। उन्होंने कहा मैं काफी खुश हूँ। यह जीत का दिन है।

त्रिकोणीय श्रृंखला और अंडर 19 विश्वकप दोनों में भारत का परचम लहाराने पर उन्होंने कहा कि इससे खेल को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

उधर लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने सदस्यों को ऑस्ट्रेलिया पर भारत विजय की सूचना दी। जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उसका स्वागत किया।