गिब्स को बॉलीवुड बालाओं ने लुभाया
डेक्कन चार्जर्स के बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने खुलासा किया है कि क्रिकेट में बॉलीवुड के तड़के ने उन्हें बेशुमार दौलत वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए मजबूर किया।दक्षिण अफ्रीका की एक वेबसाइट से बातचीत में गिब्स ने कहा कि आईपीएल में खेलने के एवज में मिल रही तमाम सुविधाओं में से एक यह भी है कि उन्हें बॉलीवुड की तारिकाओं से घुलने मिलने का अवसर मिल रहा है।गिब्स ने साथ ही कहा कि आईपीएल में अर्जित अनुभव इस माह के अंत में वेस्टइंडीज में होने वाले ट्वेंवें-20 विश्व कप टूर्नामेंट में उनके लिए मददगार होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें टवेंटी-20 फॉर्मेट बहुत पसंद है और वह कम से कम 40 वर्ष की उम्र तक इस फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि चार्जर्स टीम के मालिक पहले आईपीएल में टीम के साथ रोजाना बातचीत करते थे लेकिन बाद के दोनों सत्रों में उनका सीधा संवाद कम हुआ है और खेल रूटीन की बातें खिलाडी खुद तय करते हैं।आईपीएल के दौरान व्यस्त दिनचर्या के बारे में गिब्स ने बताया कि खिलाडियों की सुबह जिम से होती है। दोपहर के अभ्यास के बाद शाम को क्रिकेट कार्यक्रमों में जुटना पड़ता है और हर दूसरी रात मैदान पर जद्दोजहद तो करनी ही होती है। (वार्ता)