गिब्सन ने वॉर्न का सपना तोड़ा
डरहम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अनुभवी गेंदबाज ओटिस गिब्सन ने फ्रेंड्स प्रोविडेंट ट्रॉफी के लॉर्ड्स में हुए फाइनल में हैंपशायर के कप्तान शेन वॉर्न के घरेलू खिताब हासिल करने के सपने को चकनाचूर कर दिया। हैंपशायर ने पाँच विकेट पर 312 रन के जवाब में शनिवार को पाँच विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश के कारण मैच स्थगित करना पड़ा। दूसरे दिन रविवार को उनकी पूरी टीम 41वें ओवर में 187 रन पर ही सिमट गई। डरहम ने दूसरे दिन महज 38 मिनट के खेल में 125 रन से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज गिब्सन ने पहली दो गेंद में ही हैंपशायर का एक विकेट झटक लिया इसके बाद उन्होंने डरहम के लिए खतरनाक साबित होने वाले केविन पीटरसन को पैवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले गिब्सन ने काउंटी चैंपियनशिप के मैच में हैंपशायर के खिलाफ एक पारी में दस विकेट झटके थे। डरहम की तरफ से इंग्लैंड के एक दिवसीय टीम के कप्तान पाल कोलिंगवुड को पहला घरेलू खिताब जीतने से काफी खुशी हुई। हार के बाद वॉर्न ने कहा मुझे हार से नफरत है और यहाँ पर ऐसा ही हुआ। डरहम की तरफ से शिवनारायण चंद्रपाल ने सर्वाधिक 78 रन बनाए।