सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

गांगुली ने लहराई कमीज, नासिर हुसैन पस्त

गांगुली ने लहराई कमीज, नासिर हुसैन पस्त -
वेबदुनिया डेस्

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में 2002 में भारत ने इंग्लैंड को नेटवेस्ट सिरीज की खिताबी जंग में पटखनी दी थी। उस समय इंग्लैंड के कप्तान हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों को गधा कहने वाले नासिर हुसैन थे। इस के बाद सौरव गांगुली ने अपनी कमीज उतारकर हवा में लहर दी थी। एक तरफ भारतीय टीम जीत की खुशियां मना रही थी तो दूसरी तरफ नासिर हुसैन मुंह लटकाए खड़े थे।

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह जीत स्वर्ण अक्षरों से दर्ज है। इस जीत के शिल्पकार मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह थे। भारत को 325 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में भारत एक समय 146 रनों पर अपने पांच शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट खो चुका था। सभी मान चुके थे कि भारत का जीतना बहुत मुश्किल है, लेकिन कैफ और युवराज ने असंभव लग रही जीत को संभव बना दिया। कैफ ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली थी।

मैच के बाद गांगुली और टीम के अन्य सदस्यों का उत्साह देखते ही बनता था। गांगुली खुशी से अपनी कमीज हवा में लहरा रहे थे तो अन्य खिलाड़ी एक दूसरे से गले मिलकर जीत का जश्न मना रहे थे। इसी समय नासिर हुसैन का चेहरा देखने लायक था। वे हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे।


सौजन्य से- यूट्यूब वीडियो