• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. खिलाड़ी-फोटोग्राफर झड़प पर चुप्पी
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009 (00:16 IST)

खिलाड़ी-फोटोग्राफर झड़प पर चुप्पी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड
भारतीय क्रिकेट बोर्ड कल नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच से पहले भारत के कुछ जूनियर खिलाड़ियों और फोटोग्राफर के बीच हुई झड़प को लेकर चुप्पी साधे हुए है।

बीसीसीआई के प्रवक्ता से जब इस मामले में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा टीम प्रबंधन से बातचीत की हमारी कोई योजना नहीं है। अगर इस संबंध में कोई बदलाव होता है तो हम आपको बता देंगे।

भारतीय टीम के विराट कोहली, अमित मिश्रा और प्रवीण कुमार तथा फोटोग्राफरों के बीच सीमारेखा के करीब कुछ बहस हो गयी थी। फोटोग्राफरों ने विरोध किया था कि सीमारेखा के करीब खिलाड़ियों के अभ्यास से उनके महँगे उपकरणों को नुकसान पहुँच सकता है।

खिलाड़ियों ने फोटोग्राफरों के आग्रह को अनसुना कर दिया और वहीं गेंद से अभ्यास करना जारी रखा, जिसके बाद ही यह बहस शुरू हुई।