Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 22 जनवरी 2010 (22:06 IST)
खिलाड़ियों का अपमान ‘सामूहिक दंड’-इमरान
इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में पाकिस्तानी क्रिकेटरों की अनदेखी से नाराज पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा कि ऐसा लगता है कि खिलाड़ियों का ऐसा अपमान पाकिस्तानी लोगों के लिए 2008 में मुंबई आतंकवादी हमलों का ‘सामूहिक दंड’ है।
इमरान ने कहा कि यह देखते हुए कि पाकिस्तान ट्वेंटी20 चैम्पियन है और शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ी की रेटिंग काफी ऊँची है। इसके बावजूद आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों ने उसके नाम पर विचार नहीं किया। इसलिए इसे पाकिस्तान में ऐसे लिया जा रहा है कि यह मुंबई हमलों के प्रतिशोध में लिया गया ‘एकजुट फैसला’ है।
उन्होंने कहा कि मुंबई में हुए हमले की दुनिया भर में निंदा हुई थी, लेकिन इसके बाद से ही खेलों में चीजें बदतर हो गई। हमने चीजों को बदतर होते देखा है। मंगलवार को आईपीएल की नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों ने 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से किसी को भी नहीं खरीदा, जिससे पाकिस्तान में आक्रोश पैदा हो गया है।
इमरान ने कहा कि आईपीएल में हुआ अपमान दोनों देशों के बीच बिगड़ते राजनीतिक संबंधों का प्रतिबिंब है। (भाषा)