शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , रविवार, 28 अक्टूबर 2007 (17:07 IST)

क्रिकेट मैनेजर बने रहेंगे राजपूत

लालचंद राजपूत
अपने हाल के रवैये पर कायम रहते हुए क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ पाँच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए लालचंद राजपूत को क्रिकेट मैनेजर बनाए रखने की घोषणा की।

बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने कहा लालचंद राजपूत पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अंतरिम क्रिकेट मैनेजर बने रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका में ट्वेंटी20 विश्व कप ऑस्ट्रे‍लिया के खिलाफ सात वनडे मैचों की श्रृंखला और एकमात्र ट्वेंटी20 मैच में भारतीय टीम के मैनेजर रहे राजपूत को पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए फिलहाल नियुक्त नहीं किया गया है।

बीसीसीआई ने मुंबई में तीन नवंबर को कोच चयन समिति की बैठक करने का फैसला किया है और अगर इस बैठक में ग्रेग चैपल के उत्तराधिकारी का चयन हो जाता है तो उनके पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से जिम्मेदारी संभालने की संभावना है।