शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 8 दिसंबर 2011 (23:28 IST)

क्रिकेट जगत ने की वीरू की प्रशंसा

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुभ संकेत

क्रिकेट जगत ने की वीरू की प्रशंसा -
क्रिकेट जगत ने आज वीरेंद्र सहवाग के एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में 219 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने की प्रशंसा करते हुए उनकी इस उपलब्धि को ‘अविश्वसनीय’ करार किया और इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले शुभ संकेत बताया।

इस विस्फोटक भारतीय सलामी बल्लेबाज ने टीम के साथी सचिन तेंडुलकर के 147 गेंद में नाबाद 200 रन की पारी को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ आज इंदौर में चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीम मैच में यह उपलब्धि हासिल की, जिसमें उन्होंने 149 गेंद में सात छक्के और 25 चौके जमाए।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि उनके सकारात्मक रवैये को देखते हुए उनसे इस कारनामे की उम्मीद थी। उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे से पहले उनका दोहरा शतक मनोबल बढ़ाने वाला है। आपको ऑस्ट्रेलिया में अलग गेंदबाजी आक्रमण और हालात मिलेंगे। यह दोहरा शतक ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले निश्चित रूप से उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगा।

गांगुली ने कहा यह काफी बड़ी उपलब्धि है और मैं इस कारनामे के लिए सहवाग को बधाई देता हूं। उसने समय समय पर भारतीय टीम की कप्तानी की है और मुझे लगता है कि वह अच्छा कप्तान बन सकता है। वह जुआ खेलने वाला है, जो जोखिम उठाना पसंद करता है। अगर उन्हें कप्तान के तौर पर मौके मिलते रहेंगे तो वह इस तरह की उपलब्धियां हासिल करता रहेगा। (भाषा)