शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबर्न (भाषा) , बुधवार, 31 अक्टूबर 2007 (20:54 IST)

क्रिकेट को दिलचस्प बना सकते हैं नए नियम

क्रिकेट को दिलचस्प बना सकते हैं नए नियम -
ट्वेंटी-20 क्रिकेट से प्रभावित पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जान बुकानन को लगता है कि नए नियमों से क्रिकेट के इस प्रारूप को रोमांचक और लोकप्रिय बनाया जा सकता है।

रणनीति के महारथी माने जाने वाले बुकानन के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार विश्वकप जीता है। टेस्ट मैचों में उनकी टीम के जीतने की दर भी 75 फीसदी रहती थी।

बुकानन ने कहा कि क्रिकेट का यह प्रारूप बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा सकता है क्योंकि ऐसा ही कुछ 1970 के दशक में एक दिवसीय क्रिकेट ने किया था।

उन्होंने कहा यह प्रारूप दर्शकों को आकर्षित करेगा। इससे राजस्व हासिल होगा। मैं नहीं जानता कि इसे देखने के लिए नए लोग आएँगे या नहीं। यह प्रशासकों के हाथ में है कि यह कैसे काम करेगा।