ऑस्ट्रेलियाई टीम 2009-10 के सत्र में अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ छह टेस्ट दस वनडे और तीन ट्वेंटी-20 मैच खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज टीम के कार्यक्रम की घोषणा की।
इस सत्र में पाँच मैचों की दो श्रृंखलाएँ खेली जाएँगी। जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ कामनवेल्थ बैंक सीरिज और पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी में श्रृंखला खेली जाएँगी।
इस सत्र में तीन केएफसी ट्वेंटी-20 मैच भी खेले जायेंगे। एक पाकिस्तान के खिलाफ और दो वेस्टइंडीज के खिलाफ।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 2004-05 के बाद पहली बार अपनी धरती पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। उस समय ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीता था।
ऑस्ट्रेलिया 26 नवंबर को ब्रिसबेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। इसके बाद एडीलेड (चार से आठ दिसंबर) और पर्थ (16 से 20 दिसंबर) में मैच होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला मेलबोर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगी। दूसरा टेस्ट सिडनी (तीन से सात जनवरी और होबर्ट में तीसरा टेस्ट (14 से 18 जनवरी) खेला जाएगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा तीन टेस्ट के अलावा होबर्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में पहला ट्वेंटी-20 मैच भी खेला जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेलबोर्न में फरवरी में लगातार अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ पहला केएफसी ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच यहीं खेला जाएगा।
टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ पाँच-पाँच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला खेलेगी।