शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. कोहली सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
Written By वार्ता

कोहली सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

Virat Kohli, Most odi Runs | कोहली सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
FILE
भारत के मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें एवं अंतिम वनडे में 80 रन की पारी खेलने के साथ ही इस सत्र में सर्वाधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

कोहली के इस सत्र में 34 मैचों में 47.62 के औसत से 1381 रन हैं जिनमें चार शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट 29 मैचों में 1315 रनों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन 23 मैचों में 1139 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

इस सूची में कोहली के अलावा शीर्ष दस में कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है। टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 24 मैचों में 767 रनों के साथ 13वें, सुरेश रैना 29 मैचों में 722 रनों के साथ 16वें और गौतम गंभीर 19 मैचों में 720 रनों के साथ 17वें नंबर पर हैं।

कोहली इस सत्र में सर्वाधिक शतक लगाने में मामले में श्रीलंका के उपुल तरंगा के साथ संयुक्त शीर्ष पर हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस सत्र में चार-चार शतक ठोंके हैं। (वार्ता)