सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 19 अक्टूबर 2011 (15:43 IST)

कोहली में सचिन की बराबरी करने के गुण-रोड्स

कोहली में सचिन की बराबरी करने के गुण-रोड्स -
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स को लगता है कि भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली में कुछ हद तक मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर की अद्भुत उपलब्धियों को बराबरी करने की क्षमता है।

PTI
रोड्स ने यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘कोहली की उम्र 22 साल है। उन्होंने बल्ले से अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने दिखाया कि वह एक सुपरस्टार हो सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विराट का वनडे में अर्धशतक से शतक बनाना शानदार था। एक बार वह अर्धशतक बना लेते हैं तो उन्हें आउट करना मुश्किल होता है।’’ (भाषा)