मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 2 अगस्त 2007 (19:37 IST)

कोच के चयन के लिए बीसीसीआई के प्रयास प्रारंभ

कोच के चयन के लिए बीसीसीआई के प्रयास प्रारंभ -
विश्व कप के बाद से ही बिना किसी पूर्णकालिक कोच के अंतरराष्ट्रीय मैचों में शिरकत कर रही भारतीय टीम को जल्द ही कोच मिलने जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार नए कोच के बारे में 10 अगस्त को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में निर्णय लिया जा सकता है।

बोर्ड सचिव निरंजन शाह ने कहा- बोर्ड के अधिकारी बैठक के दौरान नए कोच को चुनने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। इस समय हमारे पास वेंकटेश प्रसाद और रॉबिनसिंह के रूप में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच हैं, जो अपना कार्य बेहतर तरीके से कर रहे हैं। शाह ने कोच चुनने के लिए किसी विज्ञापन का सहारा लेने की संभावना से पूरी तरह इंकार नहीं किया।

उन्होंने कहा- बोर्ड अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता वाली समिति में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और एस. वेंकटराघवन जैसे पूर्व कप्तान शामिल हैं। यह समिति उम्मीदवारों का चयन करेगी। शाह ने कहा- हमें किसी प्रकार की जल्दी नहीं है और श्रेष्ठ विकल्प कर चयन करेंगे। मैं व्यक्तिगत रूप से इस पद के लिए विज्ञापन देने के पक्ष में नहीं हूँ। लेकिन बोर्ड में निर्णय सभी सदस्यों की आम सहमति से लिया जाता है।