कॉलिंगवुड ने खिलाड़ियों को चेताया
इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने अपने खिलाड़ियों को आगाह किया है कि वे भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शानदार जीत के नशे में अपने होश नहीं गँवाएँ। मेजबान टीम ने मंगलवार को यहाँ रोज बाउल में खेले गए इस मैच में भारत को 104 रन से धुन दिया। कॉलिंगवुड ने मैच के बाद कहा कि यह वाकई बेहतरीन कामयाबी है, लेकिन हमें इस जीत के नशे में बहने की गलती करने से बचना होगा।उन्होंने कहा कि अभी तो सिरीज की शुरुआत ही हुई है और पूरे छह मैच खेले जाने बाकी हैं। भारत की पलट कर वार करने की क्षमता को हम कम करके नहीं आँक सकते।एलेस्टेयर कुक 102 और इयान बेल के नाबाद (126) ने शतक लगाकर इंग्लैंड की जीत के लिए मजबूत बुनियाद तैयार की। गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन ने अपने कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 23 रन देकर चार विकेट लिए। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि कुल मिलाकर हमारा प्रदर्शन बेदाग रहा हमारे बल्लेबाजों ने दो शतक लगाए और गेंदबाजों ने भी अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाई।