• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. कैप्टन मुश्ताक अली क्रिकेट स्पर्धा आज से
Written By वार्ता

कैप्टन मुश्ताक अली क्रिकेट स्पर्धा आज से

कैप्टन मुश्ताक अली स्पर्धा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित कैप्टन मुश्ताक अली ट्वेंटी-20 क्रिकेट स्पर्धा के मध्य क्षेत्र के मुकाबले यहाँ मंगलवार से प्रारंभ होंगे। स्थानीय उषा राजे क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पहला मैच उत्तरप्रदेश एवं रेलवे के बीच खेला जाएगा।

स्पर्धा में इन दोनों टीमों के अलावा मध्यप्रदेश और विदर्भ की टीम हिस्सा ले रही है, जबकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में जारी मतभेद के चलते उसकी दो टीमों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है। हालाँकि दोनों टीमें यहाँ पहुँच चुकी हैं।

इस स्पर्धा में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके आरपीसिंह, मोहम्मद कैफ, संजय बांगड़ और मुरली कार्तिक आकर्षण का मुख्य केन्द्र होंगे।