• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कानपुर (भाषा) , रविवार, 11 नवंबर 2007 (18:49 IST)

कैंसर पीड़ित क्रिकेटर को देखने गए सहवाग

कैंसर पीड़ित क्रिकेटर को देखने गए सहवाग -
पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक की सद्भावना से प्रभावित भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कैंसर से पीड़ित युवा क्रिकेटर तुषार खांडेकर का हालचाल पूछने के लिए उनके घर गए।

उत्तरप्रदेश की अंडर-15 टीम में खेल चुके तुषार रणजी खिलाड़ी शशिकांत खांडेकर के पुत्र हैं और पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित हैं। सहवाग ने शाम को सुतारगंज स्थित इस युवा क्रिकेटर के घर में आधा घंटा बिताया और उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा।

लंबे समय भारतीय टीम में वापसी करने वाले सहवाग के पिता का हाल में निधन हो गया था। पाकिस्तानी टीम जब दिल्ली में थी तब कप्तान मलिक और टीम मैनेजर तलत अली ने सहवाग के घर जाकर शोक व्यक्त किया था।

सहवाग को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रीन पार्क में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच की अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था।