• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 24 सितम्बर 2007 (22:48 IST)

केर्न्स को अच्छे प्रस्ताव का इंतजार

केर्न्स को अच्छे प्रस्ताव का इंतजार -
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने आईसीएल से जुड़ने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि अच्छा प्रस्ताव मिलने पर ही वह क्रिकेट में वापसी करेंगे।

केर्न्स से जब आईसीएल से जुड़ने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आईसीएल, यह क्या है?

लोटे सुपर स्किल्स कार्यक्रम को शुरू करने के लिए यहाँ पहुँचे केर्न्स ने कहा कि असल में उनकी तरफ से कुछ बात हुई थी, लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूँ कि मैंने किसी से सीधे बात नहीं की। न्यूजीलैंड में मेरा एजेंट हैं, जो इन सब बातों का ख्याल रखते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं जानता हूँ कि क्या हो रहा है, लेकिन मैंने किसी से अनुबंध नहीं किया है। मैं अभी संन्यास के बाद के जीवन का लुत्फ उठा रहा हूँ और फिलहाल वापसी का इरादा नहीं है। कोई अच्छा प्रस्ताव मिलने पर ही मैं वापसी पर विचार करूँगा, लेकिन ऐसा कोई भी फैसला करने से पहले मुझे अभ्यास शुरू करके अपना वजन कम करना होगा।