• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 12 अप्रैल 2010 (11:01 IST)

केकेआर को मिली हार से शाहरुख दुखी

केकेआर को मिली हार से शाहरुख दुखी -
PR
कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ उनकी टीम के खराब प्रदर्शन से बेहद दुखी हैं। इसके बाद उन्हें अपने बच्चों और करीबी दोस्तों के साथ ही सुकून मिला।

शाहरुख ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि वह दिन काफी खराब था। मेरा दोस्त (सहमालिक जूही चावला के भाई) भी ठीक नहीं है। दुखी होने से बचने के लिए मैं अपने बच्चों के गले मिला। केकेआर ने भी कोई मदद नहीं की।

उन्होंने लिखा मुझे उन लोगों के साथ ज्यादा समय बिताना पड़ा, जिन्हें मैं प्यार करता हूँ और जिनका ख्याल करता हूँ। (भाषा)