Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 13 अप्रैल 2010 (22:47 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब को नहीं छोडूँगा:युवराज
FILE
स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़ने की इच्छा व्यक्त करने से इंकार करते हुए कहा कि वह मोहाली की टीम की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का लुत्फ उठाते हैं।
युवराज ट्विटर पेज पर लिखा मैंने कभी भी नहीं कहा कि मैं किसी अन्य टीम में चला जाऊँगा। इस सत्र खराब फॉर्म में चल रहे युवराज कहा कि मैं हमेशा ही किंग्स इलेवन की ओर से खेलने का आनंद उठाता हूँ।
किंग्स इलेवन के सहमालिक मोहित बर्मन ने कल कहा था कि टीम प्रबंधन कुछ नहीं कर सकता अगर खिलाड़ी ने पहले ही हटने का फैसला कर लिया है। युवराज की सफाई इसके एक दिन बाद आई है।
बर्मन ने कहा था अगर उसने इस तरह का संकेत दिया है तो मैं क्या कर सकता हूँ। यह उस पर निर्भर करता है। उन्होंने कहाइस सत्र के समाप्त होने के बाद हम उससे बात करेंगे, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी टीम में नहीं रहना चाहता तो आप उसे बाध्य नहीं कर सकते।
युवराज का किंग्स इलेवन पंजाब से तीन साल का अनुबंध इस सत्र में समाप्त हो जाएगा और अटकलें लगाई जा रही हैं कि बाएँ हाथ का यह बल्लेबाज टीम छोड़ने का इच्छुक है। (भाषा)