Last Modified: कराची ,
रविवार, 11 अप्रैल 2010 (22:44 IST)
कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं कनेरिया
पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया उस ब्रिटिश टेब्लायड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सोच रहे हैं, जिसने उन्हें मैच फिक्सिंग मामलों के तहत पुलिस पूछताछ का सामना करने वाले एसेक्स काउंटी के दो क्रिकेटरों में से एक बताया है।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कल कहा था कि पुलिस एसेक्स के दो क्रिकेटरों के मैच फिक्सिंग से जुड़े होने के आरोपों की जाँच कर रही है।
'द सन' ने कहा कि कनेरिया उन दो खिलाड़ियों में से एक हैं। इस पर कनेरिया ने कहा मुझे पता नहीं कि उन्हें यह सूचना कहाँ से मिली लेकिन मैने अपने वकील से बात की है। मैं मानहानि का मुकदमा करने की सोच रहा हूँ।
पिछले सात सत्र से एसेक्स के लिए खेल रहे कनेरिया ने कहा कि वह इन आरोपों से स्तब्ध हैं क्योंकि उन्होंने हमेशा विवादों से बचने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान बोर्ड से भी सलाह लेंगे कि इस मसले से कैसे निपटा जाए। (भाषा)