• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: बैंगलुरु (वार्ता) , रविवार, 18 अक्टूबर 2009 (09:36 IST)

कश्मीरी क्रिकेटर गिरफ्तार, रिहा

कश्मीरी क्रिकेटर
बैगों में विस्फोटक होने के संदेह में जम्मू-कश्मीर की अंडर-22 क्रिकेट टीम के गिरफ्तार दो खिलाड़ियों को पुलिस ने शनिवार को यहाँ पूछताछ के बाद रिहा कर दिया।

गौरतलब है कि विस्फोटक होने के संदेह में पुलिस ने जम्मू-कश्मीर अंडर-22 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों परवेज रसूल और मेहराजुद्दीन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों खिलाड़ियों के बैगों को परीक्षण के लिए फोरैंसिक लैब भेज दिया।

बैंगलुरु के पुलिस आयुक्त शंकर बिदारी ने कहा हमें खिलाड़ियों के बैग से किसी प्रकार का कोई विस्फोटक नहीं मिला है। हमें शक है कि पहले कभी इस बैग से विस्फोटकों को कहीं लाया ले जाया गया होगा।

उन्होंने साथ ही साफ किया यह मामला केवल संदेह के आधार पर था। चूँकि खिलाड़ियों के बैग से विस्फोटों की गंध रोबोट ने पकड़ी थी, इसलिए पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर ऐसा किया।

बैग को फोरेंसिक लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया है और 21 अक्टूबर को उसका परिणाम आने के बाद ही हम सही तथ्य से अवगत हो पाएँगे। इस मामले की जाँच अभी जारी है।

बिदारी ने कहा कि विस्फोटक की खबर के बाद विस्फोटक निरोधी दल ने पूरे स्टेडियम का चप्पा-चप्पा छान मारा और उसे कहीं भी विस्फोटक नहीं मिले। इसके बाद हमने भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच चैंपियंस लीग के मैच को जारी रखने का आदेश दे दिया।

गौरतलब है कि विस्फोटक की खबर के बाद केप कोबराज और विक्टोरिया बुश रेंजर्स के बीच होने वाला चैंपियंस लीग का मैच करीब पौने दो घंटे की देरी से शुरू हुआ।

उन्होंने बताया हमने इस बीच जम्मू-कश्मीर की पुलिस से रसूल के चरित्र के बारे में जाँच करने का आग्रह किया है।