ऑस्ट्रेलिया को हराना कठिन-गंभीर
कार्यवाहक कप्तान गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई श्रृंखला में युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की लेकिन साथ आगाह किया कि ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के दौरान उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 4-1 से जीत दर्ज की। गंभीर ने कहा, ‘‘श्रृंखला से पहले रन बनाने से हमेशा मदद मिलती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हालात अलग होते हैं। हम सभी जानते हैं कि हमें ऑस्ट्रेलिया में ऐसी परिस्थितियां नहीं मिलेंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराना काफी कठिन है और वे हमें कड़ी चुनौती देंगे।’’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने के लिए तकनीकी कौशल के अलावा खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए।गंभीर ने कहा, ‘‘वहीं आपकी मानसिक मजबूती की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। आपको बेहतरीन आक्रमण का सामना करना पड़ेगा और वे आपको कड़ी चुनौती देंगे। मुझे लगता है कि एक अच्छी चीज यह हुई कि कुछ खिलाड़ी शुरू में ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं और वे हालात से सांमजस्य स्थापित कर लेंगे और हम इस बार दो अभ्यास मैच भी खेल रहे हैं।’’ (भाषा)