गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , सोमवार, 21 जनवरी 2008 (18:25 IST)

ऑस्ट्रेलिया की हार में लिली की भूमिका!

ऑस्ट्रेलिया की हार में लिली की भूमिका! -
रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम की पर्थ टेस्ट में भारत के हाथों शिकस्त में उनके देश के ही पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली की भी भूमिका थी।

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद ने खुलासा किया कि डेनिस लिली वाका क्रिकेट ग्रांउड पर चल रही हवाओं की महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए तैयार हो गए थे।

वाका पिच पर लिली की हवाओं के बारे में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर ही भारत स्विंग गेंदबाजी का विशेष प्रदर्शन कर सका और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को भेदने में कामयाब हो सका।

अखबार 'हेराल्ड सन' ने प्रसाद के हवाले से कहा लिली ने हमें हवाओं के बारे में बताया कि विशेष परिस्थिति में इसका प्रयोग कैसे किया जाए। प्रसाद ने बताया कि वह भारत स्थित एमआरएफ पेस फाउंडेशन में लिली के साथ काम कर चुके हैं और वह उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं।

प्रसाद ने कहा कि लिली ने हमें केवल जानकारी ही दी लेकिन उसका सफल प्रयोग हमारे खिलाड़ियों ने ही किया। उन्होंने कहा कि डेनिस ने हमें हवाओं के बारे में जानकारी दी, लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों ने मैदान में जाकर इस काम को बखूबी अंजाम दिया।