• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एसएलपीएल का सीधा प्रसारण ईएसपीएन पर

एसएलपीएल का सीधा प्रसारण ईएसपीएन पर -
क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी और एल्बी मोर्कल जैसे ट्वेंटी20 के धुरंधर खिलाड़ियों की मौजूदगी का गवाह बनने वाले पहले श्रीलंका प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) का ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

चैनल की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट और ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के बीच इस ट्वेंटी20 लीग के प्रसारण के लिए कई वर्ष का करार हुआ है।

इसमें वह प्रत्येक वर्ष कम से कम 24 मैचों का प्रसारण करेगा। इस बार यह टूर्नामेंट 11 अगस्त से शुरू होगा, जिसमें सात प्रांतीय टीमें हिस्सा लेंगी। इसकी चैंपियन टीम अक्‍टूबर में होने वाली चैंपियन्स लीग में भाग लेगी।

एसएलपीएल में इस बार सात देशों के 42 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा इसमें श्रीलंका के सभी चोटी के अंतरराष्ट्रीय और युवा खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे। (भाषा)