सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एंडरसन को देखकर सीख रहे हैं आसिफ

एंडरसन को देखकर सीख रहे हैं आसिफ -
स्पॉट फिक्सिंग में फंसे होने के कारण पांच साल का प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहा कि वह भारत के खिलाफ जेम्स एंडरसन के प्रदर्शन पर करीबी नजर रखे हुए हैं और यदि उन्हें वापसी का मौका मिलता है तो वह भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज की रणनीति अपनाने की कोशिश करेंगे।

आसिफ ने कहा, ‘‘मैं जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी लगातार करीब से देखता हूं और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना काफी दिलचस्प होता है। जब मैं क्रिकेट में वापसी करूंगा तो तब मैं सोचूंगा कि एंडरसन ने भारत के खिलाफ कैसी गेंदबाजी की थी और उसे अपने फायदे के लिए उपयोग करना चाहूंगा। यदि आप यह सोचते हो आप चुक गए हो और आपको दूसरों से सीखने की जरूरत नहीं है तो आप गलत हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद है। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण और वास्तविक क्रिकेट है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सिरीज शानदार रही। मैंने वास्तव में इसका लुत्फ उठाया। मैंने इंग्लैंड बनाम भारत के मैच काफी देखे क्योंकि मैं एंडरसन को गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता था।’’ (भाषा)