मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. उमर अकमल का शतक, पाक को मिली बड़ी जीत
Written By भाषा

उमर अकमल का शतक, पाक को मिली बड़ी जीत

Asia cup Cricket Tournament | उमर अकमल का शतक, पाक को मिली बड़ी जीत
FILE
फतुल्लाह। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल की विषम परिस्थितियों में खेली गई शतकीय पारी और अफगानिस्तान की अनुभवहीनता का फायदा उठाकर पाकिस्तान ने गुरुवार को यहां अपने इस पड़ोसी देश को 72 रन से शिकस्त देकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी जीवंत रखी।

पहले बल्लेबाजी का न्‍योता पाने वाले पाकिस्तान का स्कोर एक समय छह विकेट पर 117 रन था। इसके बाद अकमल ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 89 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 50 रन का योगदान दिया जिससे पाकिस्तान आठ विकेट पर 248 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

पहली बार टूर्नामेंट में भाग ले रहे अफगानिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। तीसरे नंबर के बल्लेबाज असगर स्टैनिकजई ने 91 गेंदों पर 40 रन बनाए। नूर अली जादरान (63 गेंद पर 44) और नवरोज मंगल (57 गेंद पर 35) का स्ट्राइक रेट भी अच्छा नहीं रहा।

अफगानिस्तान की टीम आखिर में 47.2 ओवर में 176 रन पर ढेर हो गई। उसने अपने आखिरी आठ विकेट 35 रन के अंदर गंवाए। इससे पहले अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भी पाकिस्तान को वापसी का मौका दिया। अकमल का कैच छोड़ना उसके लिए महंगा साबित हुआ। समीउल्लाह शेनवारी ने जब इस 23 वर्षीय बल्लेबाज को जीवनदान दिया, तब उन्होंने केवल 28 रन बनाए थे।

श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 74 रन की पारी खेलने वाले अकमल ने इसका फायदा उठाकर अनवर अली (21) के साथ सातवें विकेट के लिए 60 रन और उमर गुल (15) के साथ आठवें विकेट के लिए 50 रन की दो उपयोगी साझेदारियां कीं जो आखिर में महत्वपूर्ण साबित हुईं।

पहले मैच में श्रीलंका से 12 रन से हारने वाले पाकिस्तान के लिए मैच उतार-चढ़ाव वाला रहा, लेकिन अकमल के शतक के बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के नीरस प्रदर्शन से उसने बोनस अंक सहित जीत दर्ज की। इस जीत से पाकिस्तान को पांच अंक मिले।

अफगानिस्तान ने पहले पांच ओवरों में 32 रन जोड़े लेकिन मोहम्मद शहजाद (9) के आउट होने के बाद रन गति एकदम से धीमी पड़ गई। स्टैनिकजई ने नूर अली जादरान के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 गेंदों पर 33 और नवरोज के साथ तीसरे विकेट के लिए 109 गेंदों पर 74 रन की साझेदारियां कीं। स्टैनिकजई के आउट होने के बाद पाकिस्तानी स्पिनर हावी हो गए।

इस बीच बल्लेबाजों ने तेजी से रन जुटाने के प्रयास में भी विकेट गंवाए। कप्तान मोहम्मद नबी (15) ने अभी अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू किए थे कि गुल की गेंद पर अंपायर बिली बोडेन ने उन्हें पगबाधा आउट दे दिया। इससे अफगानिस्तान की रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गई। निचले क्रम में शेनवारी (14) ही दोहरे अंक में पहुंचे।

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हफीज ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि गुल और अजमल को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले पाकिस्तान को शहजाद और शार्जील खान (25) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़कर अपेक्षित शुरुआत दिलाई। शार्जील के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरने लगे। उनका स्थान देने के लिए उतरे हफीज केवल दस रन बनाकर मीरवाइस अशरफ की गेंद पर कैच दे बैठे।

लेग स्पिनर शेनवारी ने शहजाद को बोल्ड किया जबकि मिसबाह एक भी गेंद का सामना किए बिना रन आउट हुए। तेज गेंदबाज दौलत जादरान ने अफरीदी की गिल्लियां बिखेरीं। अफगानिस्तान के गेंदबाज डेथ ओवरों में अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं रख पाए। उन्होंने आखिरी तीन ओवरों में 44 रन लुटाए।

अफगानिस्तान की तरफ से मीरवाइस अशरफ ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने आठ ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट लिए। शेनवारी ने 34 और दौलत जादरान ने 73 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। हमजा होताक को एक विकेट मिला। (भाषा)