• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सिडनी (भाषा) , सोमवार, 25 फ़रवरी 2008 (14:57 IST)

ईशांत शर्मा की मैच फीस में कटौती

भारत तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा मैच फीस में कटौती
भारत के नवोदित तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की मैच फीस में 15 प्रतिशत की कटौती की गई है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में हुए त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान ईशांत ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को आउट करने के बाद उन्हें पैवेलियन जाने का इशारा किया था।

दिल्ली के तेज गेंदबाज पर आईसीसी की क्रिकेट आचार संहिता के नियम 1.6 नियम के उल्लंघन का आरोप लगाया गया जिसमें मैदान में विपक्षी खिलाड़ी या टीम के प्रति दुर्व्यवहार करने पर दंड का प्रावधान है।

गौरतलब है कि इसी मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में साइमंड्स को आउट न दिये जाने पर ईशांत ने निराशा व्यक्त की थी, जिसके कारण उनकी मैच फीस में कटौती कर दी गई थी।